e-Filling Portal में आ रही दिक्कत, सरकार ने Infosys के CEO को किया तलब | वनइंडिया हिंदी

2021-08-22 248


The Ministry of Finance has summoned Salil Parekh, MD and CEO of Infosys on August 23, to seek explanation on glitches tormenting new income tax filing portal. Why even after 2.5 months since launch of new e-filing portal, glitches in the portal have not been resolved. In fact, since 21/08/2021 the portal itself is not available," the income tax department said. Watch video,

लंबे समय से e-filling Portal में दिक्कत आ रही है. जिससे Income Tax भरने वालों को काफी परेशानी हो रही है. कई लोगों की शिकायत के बाद अब सरकार ने बेवसाइट की परेशानी को गंभीरता से लिया है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने टेक्नॉलोजी कंपनी Infosys के CEO और MD Salil Parekh को समन जारी किया है. उन्हें सोमवार को वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman को ये समझाने के लिए बुलाया गया है कि लंबे समय के बाद भी आखिर क्यों ई-फाइलिंग पोर्टल से जुड़ी समस्याएं ठीक क्यों नहीं हुई हैं.

#InfosysCEO #EFillingPortal